Women's T20 World Cup : India vs Australia Match Preview and Predictions | वनइंडिया हिंदी

2018-11-17 45

India will be up for some real test when they take on mighty Australia in an inconsequential tie at the Providence Stadium . Both India and Australia are unbeaten so far in the tournament and despite Saturday's match being of little significance a win for the women-in-blue will put them in pretty good stead in the knockouts.

भारतीय टीम आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने सबसे कठिन मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी हालांकि दोनों टीमों के लिए मुकाबला औपचारिकता का ही है।,खिताब के प्रबल दावेदार भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक मैच बाकी रहते ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब शनिवार के मैच की कोई अहमियत नहीं रह गई है लेकिन भारत को बखूबी पता है कि अपने से बेहतर टीम को हराने से सेमीफाइनल में उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

#IndiaVsAustraliaT20 #HarmanpreetKar #WomenT20worldcup